HRD मंत्रालय ने कोरोना वायरस से वचाव एंव छात्रों में जागरूकता लाने राज्यों और CBSE को दिया निर्देश
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाएं। HRD सचिव अमित खरे ने एक पत्र में कहा कि ‘‘जागरूक छात्र अपने परिवार, समुदाय के लिए तथा इससे भी आगे परिवर्तन के वाहक हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन आम जनता में जागरूकता फैलाना नए कोरोना वायरस को रोकने और इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जागरूकता फैलाने के लिए इस जानकारी को साझा करें और हमारी मदद करें!#CoronaVirus को रोका जा सकता है, आप इन सरल कार्यों का अनुसरण करें और सतर्क रहें।
घर पर रहें और यदि आपको स्वस्थ महसूस न हो तो डॉक्टर से संपर्क करें! #COVID19india pic.twitter.com/vEM4WKI6mE
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) March 4, 2020
श्री खरे ने कहा, ‘‘छात्रों में जागरूकता फैलाने के क्रम में, बार-बार हाथ धोने, छींकते या खांसते समय मुंह पर रुमाल रखने, टिश्यू पेपर, कमीज की बाजू के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल करने, बीमारी के समय स्कूल से दूर रहना, भीड़भाड़ से बचने जैसे सावधानी भरे कदम न सिर्फ इस बीमारी, बल्कि बड़ी संख्या में अन्य संक्रामक रोगों को रोकने या इनके प्रसार को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।’’