स्वतंत्रता दिवस 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशाविसायों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। आज देश अपनी आजादी का 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज के ही दिन 1947 में देश को गुलामी की जंजीरों से आजादी मिली थी। देश की आजादी के इस पर्व को पूरा देश जश्न के साथ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लिखा, देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जय हिंद।  देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर भारत सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। जिसमे देशवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा किप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद जिस आवाज को सुनने के लिए हमारे कान तरस रहे हैं, 75 साल के बाद वह आवाज सुनाई दी है। पहली बार लाल किले पर हिंदुस्तानी तोपों ने सलामी दी है। मैं आज मेरे देश की सेना के जवानों का हृदय से अभिनंदन करना चाहता हूं। मेरी सेना के जवानों ने जिस जिम्मेदारी के साथ इन तोपों को कंधों पर उठाया है, उसे मैं जितना सम्मान करूं उतना कम है। सेना का जवान मौत को मुट्ठी में लेकर चलता है। फिर भी वह डटकर खड़ा होता है। मेरी सेना का जवान तय करे कि 300 ऐसी चीजें लिस्ट करे कि हम इन्हें विदेश से नहीं लाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल के, 7 साल के बालकों को सैल्यूट करना चाहता हूं। जब देश के सामने चेतना जगी तो मैंने सैकड़ों परिवारों से सुना है कि ये बच्चे कह रहे हैं कि हम अब विदेशी खिलौनों से नहीं खेलेंगे। घर में पांच साल का बच्चा कहता है कि हम विदेशी खिलौने से नहीं खेलेंगे, जब यह संकल्प करता है तब आत्म निर्भर भारत उसकी रगों में दौड़ता है। दुनिया के लोग हिंदुस्तान में अपना नसीब आजमाने आ रहे हैं, तकनीक लेकर आ रहे हैं, रोजगार के नए अवसर लेकर आ रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद बन रही है। आज देश बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.