जम्मू ड्रोन अटैक: पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, गृह मंत्री और NSA डोभाल भी रहे मौजूद

न्यूज़ डेस्क। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में रविवार को हुए ड्रोन हमले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में मंगलवार यानि 29 जून, 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ अहम बैठक की। इसमें देश की सुरक्षा से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो घंटे चली इस बैठक में देश की सुरक्षा और नीति आधारित मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से उठाए गए कदमों का भी ब्योरा दिया गया।

इससे पहले मंगलवार को जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायु सेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। भारतीय वायुसेना स्टेशन पर अपनी तरह के ऐसे पहले आतंकवादी हमले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला गृह मंत्रालय ने किया। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन पर हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

गौरतलब है कि जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर शनिवार देर रात दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों का देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला है। पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट उसके छह मिनट बाद हुआ। पहले धमाके में शहर के बाहरी सतवारी इलाके में भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ।

जम्मू में भारतीय वायु सेना के बेस पर हुए ड्रोन हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने अलग तरह की चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन द्वारा गिरायी गई विस्फोटक सामग्री आरडीएक्स और अन्य रसायनों के मिश्रण का उपयोग कर बनायी गई हो सकती है, लेकिन इस बारे में अंतिम पुष्टि होने का इंतजार है। जांचकर्ताओं ने हवाई अड्डे की चारदीवारी पर लगे कैमरों सहित सीसीटीवी फुटेज खंगाला है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन कहां से आए थे। हालांकि सभी सीसीटीवी कैमरे सड़क की ओर लगे थे। अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन ने विस्फोटक सामग्री गिरायी और वे रात के दौरान या तो सीमा पार या किसी अन्य स्थान चले गए। जम्मू हवाई अड्डे और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच हवाई दूरी 14 किलोमीटर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.