प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में बिजली और शहरी क्षेत्रों की कई प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शुक्रवार को 50 मेगावाट कासरगोड सोलर परियोजना का उद्घाटन किया गया। पिछले छह वर्षों में भारत का सोलर उत्पादन क्षमता 13 गुना बढ़ गई है। पीएम मोदी 320 केवी पुगलुर (तमिलनाडु)- त्रिशूर (केरल) बिजली पारेषण परियोजना का भी उद्घाटन किया।
The development works starting today are spread across all parts of Kerala. They cover a wide range of sectors.
They will power and empower this beautiful state, whose people are making rich contributions to India’s progress: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 19, 2021
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि त्रिशूर केरल का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र है और अब यह विद्युत ऊर्जा का भी केंद्र होगा। यह परियोजना राज्य की बढ़ती बिजली मांगों को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में बिजली के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करेगी। यह परियोजना 5,070 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। इससे पश्चिमी क्षेत्र से 2000 मेगावाट बिजली भेजने की सुविधा मिलेगी और केरल में बिजली की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
India is devoting great importance to solar energy.
Our gains in solar energy ensure:
A stronger fight against climate change.
A boost to our entrepreneurs.
Work is also underway to connect our hardworking farmers with the solar sector – make our Annadatas also Urjadatas: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 19, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि अब विश्वसनीयता के साथ बिजली तक पहुंच होगी। घरों और औद्योगिक इकाइयों को बिजली की आपूर्ति के लिए इंट्रा-स्टेट ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत करना बेहद जरूरी है। पीएम मोदी ने 50 मेगावाट की कसारगोड सौर ऊर्जा परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना को राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत विकसित किया गया है। केंद्र सरकार ने कसारगोड़ जिले में 250 एकड़ में तैयार इस परियोजना में लगभग 280 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
Our cities are engines of growth and power houses of innovation.
Our cities are seeing three encouraging trends:
Technological development,
Favourable demographic dividend,
Increasing domestic demand: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 19, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की आधारशिला भी रखी। तिरुवनंतपुरम में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र के निर्माण पर 94 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम में स्मार्ट सड़कों की परियोजना का भी शिलान्यास किया। इसके निर्माण में 427 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस परियोजना के तहत तिरुवनंतपुरम में 37 किलोमीटर की मौजूदा सड़कों को विश्व स्तरीय स्मार्ट सड़कों में बदला जाएगा।
Inaugurating development projects in Kerala. #BetterInfra4BrightKerala https://t.co/UEHLpQdsKV
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2021