प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने गृहराज्य में की माँ दुर्गा की आरती, देखा नवरात्रि गरबा कार्यक्रम
अहमदाबाद। PM नरेंद्र मोदी ने नवरात्र के मौके पर GMDC मैदान में देवी अम्बा की आरती की और गरबा देखा। मोदी ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित नवरात्र समारोह के स्थल पर गरबा शुरू होने से पहले आरती की। उन्होंने करीब आधे घंटे तक विभिन्न रंग-बिरंगे परिधानों में लोगों को गुजरात के प्रसिद्ध लोकनृत्य गरबा पर कदमताल मिलाते हुए देखा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने अहमदाबाद में हो रहे नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में माँ दुर्गा की आरती की। pic.twitter.com/oyGvPHRF9K
— BJP (@BJP4India) October 2, 2019
प्रधानमंत्री मोदी अपने गृहराज्य के एक दिन के दौरे पर थे। समारोह से वह हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गये। GMDC मैदान पर राज्य सरकार द्वारा गरबा समारोह का आयोजन उस समय शुरू हुआ था जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब से भाजपा सरकार ने इस परंपरा को जारी रखा है।