शीतकालीन के ऐतिहासिक सत्र के पहले दिन राज्यसभा में PM मोदी ने दिए मंत्र, बोले, NCP और BJD से हम सभी को सीखने की आवश्यकता
नई दिल्ली। सोमवार को राज्यसभा का 250वां सत्र भी शुरू हुआ और इस ऐतिहासिक सत्र के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री ने राज्यसभा को संबोधित किया। सोमवार को राज्यसभा में संबोधित करते हुए संसद को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा करार दिया। PM मोदी ने कहा कि राज्यसभा सेकेंड हाउस सेकेंड्री नहीं। सेकेंड हाउस को सेकेंड्री बनाने की कोशिश न करें। हम सहभागी बनकर देश को आगे ले जाने का काम करते हैं। राज्यसभा को सपोर्टिव हाउस बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित को केन्द्रित रखना ही होगा। पीएम मोदी ने कहा कि बिना राज्य के विकास के देश विकास नहीं कर सकता है।
राज्य सभा के 250वें सत्र के मौके पर मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं।
250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन्होंने भी योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उन सभी का आदरपूर्वक स्मरण करता हूं: पीएम मोदी #PMSpeaksInRS pic.twitter.com/ohKcg7g7PC
— BJP (@BJP4India) November 18, 2019
वहीं PM मोदी ने राजनीतिक दलों को लेकर कुछ ऐसी बातें भी कहीं जिनसे राजनीति गलियारे में कयासों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, 250वें सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि हमें सदनों मे रुकाटव की बजाय संवाद का रास्ता चुनना चाहिए।
Speaking in the Rajya Sabha. Watch. https://t.co/arafRrFPqk
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2019
उन्होंने पिछले कार्यकाल की उपलब्धि की चर्चा करते हुए PM मोदी ने कहा कि हमारे प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने कहा था, हमारे विचार, हमारा व्यवहार और हमारी सोच ही दो सदनों वाली हमारी संसदीय प्रणाली के औचित्य को साबित करेगी। PM मोदी ने कहा, ‘राज्यसभा में दूर दृष्टि का अनुभव है। इसी सदन की परिपक्वता है कि इसने तीन तलाक का कानून पास किया। श्री मोदी ने कहा कि इसी सदन ने जनरल कैटगरी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया और जीएसटी को लेकर वन नेशन वन टैक्स को लेकर सर्वसहमति बनाने का काम किया।
राज्य सभा के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं। 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं: पीएम मोदी #PMSpeaksInRS pic.twitter.com/byIA3N4iIE
— BJP (@BJP4India) November 18, 2019
उन्होंने राज्यसभा में कहा- मैं आज दो पार्टी NCP और BJD की सराहना करना चाहता हूं। इन दलों ने संसदीय नियमों का काफी अनुशासित तरीकों से पालन किया है। वे कभी भी वेल में नहीं आए। हालांकि, उसके बावजूद उन्होंने काफी प्रभावशाली तरीके से अपनी बातें रखी है। मेरे साथ ही अन्य दलों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है। विपक्षी दल जहां आर्थिक सुस्ती और कश्मीर में स्थिति को लेकर केंद्र को घेरने की तैयारी में हैं वहीं, सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक समेत तमाम बिल पारित कराना चाहेगी।
स्थायित्व और विविधता इस सदन की खूबसूरती, राज्यसभा के 250वें सत्र में प्रधानमंत्री @narendramodi का संबोधन
Live: https://t.co/3Dy3z16x3e pic.twitter.com/aip3ogpJl9
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 18, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में NCP, शिवसेना और कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। रविवार को एनसीपी को कोर ग्रुप की बैठक हुई उसके बाद शरद पवार दिल्ली आए हैं। उन्होंने सुबह राज्यसभा की संसदीय कार्यवाही में हिस्सा लिया और शाम को उनका सोनिया गांधी से मिलने का कार्यक्रम है। ऐसे में पीएम मोदी की तरफ से एनसीपी की तारीफ ने सियासी हलचल पैदा करके रख दिया है।