CBSE Class 12th Result: 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33% छात्र हुए पास, लड़के या लड़कियां, किसने मारी बाजी? यंहा देखें….

न्यूज़ डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी देख सकते हैं।

सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है। इस साल 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी है वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत है।

सीबीएसई ने छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट को एक्टिव करने के लिए छह अंकों का एक सिक्योरिटी पिन जारी किया है। जिसे स्कूल अपने एलओसी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके digilocker.gov.in. से डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्रों को अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करना होगा। इससे आप रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी मार्कशीट को देख सकते हैं और डिजिटल कॉपियां डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के दिन, छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या digilocker.gov.in पर अपने मार्कशीट देख सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की थीं। वही 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। 10वीं और 12वीं दोनों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थीं। इस साल 2023 में परीक्षा के लिए कुल 38,83,710 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें 10वीं कक्षा में 21,86,940 और 12वीं में 16,96,770 छात्र थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.