कोरोना वायरस एडवाइजरी के चलते लंबी दूरी की 23 ट्रेनें रद्द, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी निलंबित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से लोग लगातार यात्रा करने से बच रहे हैं। इन सब के बीच GoAir ने 17 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने निलंबित कर दी है। वहीं सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनों को कोविड-19 के एहतियाती उपायों और सीटें खाली रहने की वजह से रद्द किया।

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में दूसरे शहर से आनेवाली 23 ट्रेनों को रद्द किया है जिनमें राजधानी एक्सप्रेस और दूरंतों एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।

  • 11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020 तक
  • 11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
  • 11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
  • 22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
  • 11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.