मोदी सरकार का बड़ा प्लान, बंजर भूमि को बनाएंगे खेती योग्य, 50 लाख हेक्टेयर भूमि बनेगी उपजाऊ
नई दिल्ली। केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मोदी सरकार की योजना है कि वह अगले 10 साल में 50 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को खेती के योग्य बनाएगी। इससे करीब 75 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
We are proud to host #UNCCDCOP14 . The event will see participation of over 3000 representatives from nearly 200 countries. We will make it a huge success .@PMOIndia @SuPriyoBabul @moefcc @UNCCD @UNinIndia @PIB_India @MIB_India @PIBMumbai @DDNewsLive @airnewsalerts pic.twitter.com/U53f9fLwEW
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 27, 2019
उन्होंने बताया कि भारत में 2 से 13 सितंबर तक संयुक्त राष्ट्र सीसीडी कॉप-14 यानी यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में खराब जमीन को कैसे उपजाई बनाया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी। यहां कई देशों के वैज्ञानिक अपने-अपने इनोवेशन की प्रदर्शनी करेंगे। गौरतलब है कि देश में इस समय 1.69 करोड़ हेक्टेयर बंजर जमीन है। जिसे खेती योग्य बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।