असम NRC संयोजक प्रतीक हजेला के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज
गुवाहाटी। राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की अंतिम सूची में ‘‘विसंगतियों’’ के लिए NRC के असम संयोजक प्रतीक हजेला के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक वकील और मुस्लिम छात्र संगठन अखिल असम गोरिया-मोरिया युवा छात्र परिषद ने डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी में हजेला के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी है। पुलिस ने बताया कि चंदन मजूमदार ने बुधवार को डिब्रूगढ़ पुलिस थाने में हजेला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। उनका नाम NRC की अंतिम सूची में नहीं है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि उन्होंने सभी दस्तावेज दिए थे लेकिन ‘‘कर्मचारियों की अक्षमता और आपराधिक षडयंत्र’’ के कारण NRC की अद्यतन सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया। छात्र परिषद ने गुवाहाटी के लतासिल थाने में मंगलवार को राज्य के संयोजक के खिलाफ एक अन्य शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत में अंतिम सूची में ‘‘जानबूझकर’’ विसंगतियों का दावा किया गया। छात्र संगठन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘सूची में कई मूल निवासियों के नाम शामिल नहीं किए गए और यह एनआरसी के प्रदेश संयोजक ने जानबूझकर किया।’’ हालांकि, पुलिस ने अभी दूसरी प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज नहीं किया है। हजेला की टिप्पणियां नहीं मिल पायी क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें मीडिया से बातचीत करने से रोक रखा है। गुवाहाटी के गीतानगर थाने में एनजीओ असम लोक निर्माण कार्य (एपीडब्ल्यू) ने तीन घोषित विदेशियों के खिलाफ तीसरी शिकायत दायर की है जिनके नाम NRC की अंतिम सूची में हैं। एपीडब्ल्यू उच्चतम न्यायालय में मूल याचिकाकर्ता है जिसके चलते छह साल पहले एनआरसी का अद्यतन हुआ था।