आर्टिकल 370 के कारण जम्मू कश्मीर में पनप रहा था अलगाववाद : जे.पी. नड्डा
जयपुर। भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत दिए गए विशेष दर्ज के कारण वहां अलगाववाद पनप रहा था। उन्होंने यहां संवादददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विषय लंबे समय से चला आ रहा था और उसकी वजह से ही राज्य में अलगाववाद पनप रहा था। जम्मू कश्मीर के भारत की मुख्यधारा में होने के बावजूद वहां अलगाववादी ताकतें सिर उठाकर समस्याएं पैदा कर रही थीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के हटने और 35A के समाप्त होने से अब जम्मू-कश्मीर मुख्यधारा में पूरी तरह से शामिल होकर अंखड भारत को आगे बढ़ाने में योगदान करेगा। इसके लिये मैं संसद के सभी सदस्यों को भी धन्यवाद देता हूं।
आज मुझे अनुच्छेद 370 के विषय पर सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर के 'संपर्क अभियान' की शुरुआत करने का सौभाग्य मिला।
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की संसद ने अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्यधारा में शामिल कर लिया है: श्री @JPNadda pic.twitter.com/utmzlImgra
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) September 10, 2019
PM नरेंद्र मोदी का दृढ़ संकल्प तथा गृह मंत्री अमित शाह ने जिस ताकत और दृष्टि को ध्यान में रखकर इस काम को पूरा किया है, वह धन्यवाद के पात्र है। देश हमेशा उनके इस कार्य की सराहना करेगा।’’ पार्टी के संपर्क अभियान पर निकले नड्डा ने जम्मू कश्मीर में सेवाएं दे चुके सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों से यहां मुलाकात की। नड्डा लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त विशंभर सिंह के घर गए और जम्मू कश्मीर के विकास के लिए उनकी राय ली। नड्डा ने कहा, ‘‘उनके सुझाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्होंने लंबा समय भारत की सुरक्षा में लगाया है। उनके सुझावों को भी हम अपने साथ आत्मसात करके आगे बढ़ेंगे।’’इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एवं भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।