आर्टिकल 370 पर केंद्र के फैसले का 700 से ज्यादा मशहूर कश्मीरी पंडितों ने किया समर्थन, मनाया जश्न
जम्मू। विस्थापित कश्मीरी पंडितों के संगठन पनुन कश्मीर के संयोजक अग्निशेखर ने आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के समर्थन में बृहस्पतिवार को एक ज्ञापन जारी किया और कहा कि 700 से ज्यादा मशहूर कश्मीरी पंडितों ने इस ज्ञापन का समर्थन किया है।उन्होंने दावा किया कि ‘‘जम्मू कश्मीर में स्वतंत्र वातावरण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए’’ आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने को लेकर सभी कश्मीरी पंडित केंद्र के समर्थन में हैं।
अग्निशेखर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के समर्थन में दुनिया भर से 700 से अधिक प्रमुख कश्मीरी पंडितों ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इन लोगों में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लोग, कुलपति, शिक्षाविद और चिकित्सक शामिल हैं।उन्होंने कहा कि पनुन कश्मीर कश्मीरी पंडितों के लिए केंद्र शासित प्रदेश की जोरदार वकालत कर रहा था… और आखिरकार मांग पूरी हो गई।
700 eminent Kashmiri Pandits support Centre's decision on Article 370: Panun Kashmir
Convener of Panun Kashmir, an organisation advocating the cause of displaced Kashmiri Pandits, Agnishekhar released a memorandum on Thursday pic.twitter.com/ho24IB7LFw— Dogra Herald (@DograEditor) August 22, 2019
अग्निशेखर ने कहा, ‘‘यह पिछले 30 वर्षों से पनुन कश्मीर के संघर्ष का परिणाम है। हम केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।’’पनुन कश्मीर के अध्यक्ष अजय चुरंगु ने दावा किया कि कुछ कश्मीरी पंडित, भारत सरकार के फैसले के विरोध में बयान दे रहे हैं, वे कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी निंदा करते हैं… वे कश्मीरी पंडितों के किसी भी संगठन का प्रतिनिधित्व नहीं करते।’’