ट्रेन में शराबियों के हुड़दंग में फसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, परेशान होकर बुलाई पुलिस
नई दिल्ली। नई दिल्ली से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के फर्स्ट AC कोच में शराबियों के हुड़दंग की बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी फस गए। इंदौर इंटरसियी एक्सप्रेस केAC कोच में शराब की महफिल और हंगामा की वजह से ओम बिड़ला ने परेशान होकर पुलिस बुला ली। गौरतलब है कि लोकसभा स्पीकर AC फर्स्ट AC में सफर कर रहे थे। कुछ अन्य युवक भी सफर कर रहे थे
जैसे ही ट्रेन नई दिल्ली से रवाना हुई इन सभी युवकों ने शराब पीना शुरू कर दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इतना ही नहीं शराब पी रहे युवकों को रोकने जब स्पीकर ओम बिरला के पीए राघवेंद्र पहुंचे तो हुड़दंगी युवक उनसे भी उलझ पड़े। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने पुलिस बुला ली। आरपीएफ ने पांच युवकों को ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पांचों युवक दिल्ली और गुरुग्राम के रहने वाले हैं।