15 दिन की NIA हिरासत में भेजा गया निलंबित DSP दविंदर सिंह

जम्मू(आईएसएनएस)। NIA कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के बर्खास्त DSP देविंदर सिंह और तीन अन्य नावेद मुश्ताक उर्फ बाबा, उसके साथियों आसिफ तथा इरफान मीर को 15 दिन की रिमांड पर भेज दिया। एनआईए की टीम बुधवार को देविंदर को पूछताछ के लिए जम्मू लेकर आई थी। कल ही देविंदर के श्रीनगर स्थित घर पर NIA ने छापेमारी की।

एजेंसी को छापेमारी में साढ़े सात लाख कैश, नक्शा और कुछ संवेदनशील दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है। इन दस्तावेजों के मिलने के बाद NIA देविंदर को दिल्ली ले जाने के बजाय जम्मू पहुंची और आज अदालत में पेश किया। चारों आरोपियों को यहां ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया।

देविंदर को इसी महीने 11 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन कथित आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। चारों एक कार में मौजूद थे। देविंदर पर आरोप है कि वह तीनों को जम्मू ले जा रहा था, जहां से ये तीनों दिल्ली की ओर निकल जाते। कार से गोला-बारूद, हथियार भी बरामद हुए थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह की अनुशंसा पर मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) को सौंपी गई थी। एजेंसी ने DSP और गिरफ्तार तीनों आतंकियों के खिलाफ 18 जनवरी को एक ताजा केस दर्ज किया था। इसके अलावा खुफिया एजेंसियां वर्ष 2001 में हुए संसद हमले से भी देविंदर के लिंक खंगाल रही हैं। वर्ष 2013 में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु ने देविंदर पर आरोप लगाया था कि उसने एक पाकिस्तान आतंकी को दिल्ली ले जाने के लिए मजबूर किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.