अयोध्या फैसले के बाद मोहम्मद कैफ के ट्वीट ने जीता हर भारतीय का दिल……. पढ़े क्या लिखा
नई दिल्ली। अयोध्या विवादित राम-जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अपने ऐतिहासिक फैसले में समूची 2.77 एकड़ जमीन को सर्वसम्मति से राम लला विराजमान को देने का फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर आम जनता के साथ-साथ सेलिब्रिटीज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी एक ट्वीट किया है। कैफ का यह ट्वीट ना केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बल्कि हर कोई इसकी तारीफ भी कर रहा है।
मोहम्मद कैफ ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ”ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है। जहां एक जस्टिस अब्दुल नजीर सर्वसम्मति से लिए फैसले में शामिल थे और एक केके मोहम्मद ने ऐतिहासिक दस्तावेज दिए। भारत की संकल्पना सबको शामिल करने वाली विचारधारा से बड़ी है। सभी खुश रहें, मैं शांति, प्रेम और सद्भाव की दुआ करता हूं।’ #AYODHYAVERDICT
This can happen only in India.
Where a Justice Abdul Nazeer is a part of a unanimous verdict. And a KK Muhammed gives historical evidences. Idea of India is much bigger than any ideology can ever comprehend. May everyone be happy, I pray for peace,love & harmony #AYODHYAVERDICT— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 9, 2019
मोहम्मद कैफ से पहले खेल जगत की कई हस्तियों ने भी सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या विवाद को लेकर दिए थे, लेकिन इन सबमें से मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है।
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार (9 नवंबर 2019) को ऐतिहासिक फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर एक ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया। साथ ही शहर में एक प्रमुख स्थान पर मस्जिद के निर्माण के लिए वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है।