कांग्रेसियों को सोनिया की नसीहत, कहा- केवल सोशल मीडिया से नहीं सड़क पर उतरे
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को आर्थिक मंदी के मुद्दे पर BJP सरकार पर हमला किया और उस पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और सरकार उसे मिले जनादेश का गलत फायदा उठा रही है, ऐसे में सिर्फ सोशल मीडिया पर आक्रमक होना ही पयार्प्त नहीं है।
सोनिया गांधी जी ने सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों को आर्थिक संकट, बेरोजगारी, किसानों की समस्या को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन खड़ा करने के निर्देश दिए। इसी संदर्भ में 15 से 25 अक्टूबर तक कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेगी : @SinghRPN #FixTheEconomy
— Congress Live (@INCIndiaLive) September 12, 2019
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया ने पार्टी नेताओं से कहा कि लोकतंत्र आज खतरे में है। सरकार द्वारा सबसे बुरे तरीके से चुनावी जनादेश का गलत उपयोग किया जा रहा है। नापाक एजेंडे को पूरा करने के लिए महात्मा गांधी, सरदार पटेल और भीमराव अंबेडकर जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और नेताओं के वास्तविक संदेशों की गलत व्याख्या करना ही एकमात्र उद्देश्य बना लिया है। सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना ही पयार्प्त नहीं है, कांग्रेस पार्टी का आंदोलनकारी एजेंडा होना चाहिए। सोनिया पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों और अन्य नेताओं को संबोधित कर रही थीं।
सोनिया गांधी जी ने आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की जरूरत पर जोर देते हुए कांग्रेस के नेताओं को अनिवार्य रूप से गांव-गरीब के बीच जाने और उनकी दिक्कतों को उठाने की बात कही : @SinghRPN
— Congress Live (@INCIndiaLive) September 12, 2019
सूत्र ने बताया, ‘उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि आर्थिक मंदी में हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था को इससे निकाल लिया था।’ उन्होंने यह भी याद किया कि कांग्रेस की अगुआई वाली संप्रग सरकार के दौरान कैसे रोजगार निमार्ण किया गया था।
2. डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत रोज गिर रही है। जब रुपया गिरता है, तो इसका एक फायदा निर्यात में मिलता है। लेकिन, भाजपा सरकार में रुपए के साथ-साथ निर्यात भी गिर रहा है। यह चिंता का विषय है : @SinghRPN #FixTheEconomy
— Congress Live (@INCIndiaLive) September 12, 2019
आर्थिक मंदी के मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए सोनिया ने पार्टी से कहा कि भाजपा की अगुआई वाली राजग सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार तक नहीं बचा सकी है। सोनिया ने कहा, ‘आज कांग्रेस के संकल्प की परीक्षा ली जा रही है। हमें जनता तक जाना होगा।’
मनमोहन सिंह जी ने दो बातों पर विशेष जोर दिया।
1. रियल एस्टेट के क्षेत्र में देश के आठ बड़े शहरों में 4.50 लाख मकान बनकर बेकार पड़े हैं, उनको खरीदने वाला कोई नहीं है। इससे बेरोजगारी बढ़ रही है : @SinghRPN #FixTheEconomy— Congress Live (@INCIndiaLive) September 12, 2019
पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के एक महीना बाद सोनिया की पार्टी नेताओं के साथ यह पहली बैठक थी। उनके बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।