कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती पर बोले शाह-गोयल, निर्णय ऐतिहासिक है, अर्थव्यवस्था को मिलेगी तेजी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती करने के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती करने का कदम ऐतिहासिक है। इसके माध्यम से मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन मिलेगा, दुनिया भर से निजी निवेश को आकर्षित करेगा, हमारे निजी क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में सुधार करेगा, अधिक नौकरियां पैदा करेगा और इससे 130 करोड़ भारतीयों की जीत होगी।
इसी तरह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वित्त मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स कम करने की मांग काफी समय से उठ रही है और अब यह हकीकत बन चुका है। यह कदम हमारे कॉरपोरेट्स को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा और हमारे बाजार संभावित निवेशकों के लिए बहुत अधिक रोमांचक होंगे।
Rationalisation of corporate tax had been a long pending demand, which is now a reality. This move will make our corporates globally competitive and our markets much more exciting for potential investors.
— Amit Shah (@AmitShah) September 20, 2019
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार भारत को एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और FDI में ढील देने की पिछली घोषणाओं के साथ यह निर्णय इस उद्देश्य को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
Today’s tax announcements to cut Corporate Tax rates are historic. They are in line with other transformational reforms undertaken under the visionary leadership of PM @narendramodi ji.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 20, 2019
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कॉर्पोरेट कर में करीब 10 प्रतिशत की कटौती से अर्थव्यवस्था को आवश्यक तेजी मिलेगी। जिसकी उम्मीद हम सभी कर रहे हैं। हमने श्रृंखलाबद्ध तरीके से कई कदम उठाए हैं और आज का कदम इन सब में सबसे बड़ा है।