पटेल ने रोका था हैदराबाद को मुक्त कराके एक और कश्मीर जैसी स्थिति बनने से : जी किशन रेड्डी
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को हैदराबाद ‘मुक्ति दिवस’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानी ने हैदराबाद को निज़ाम की हुकूमत से मुक्ति दिलाकर ‘ एक और कश्मीर-जैसी स्थिति बनने से रोक’ दी। भूतपूर्व हैदराबाद रियासत 17 सितंबर 1948 को भारतीय संघ में शामिल हुई थी। इसके लिए भारत सरकार को ‘ऑपरेशन पोलो’ नाम से एक अभियान चलाना पड़ा था, क्योंकि रियासत में आंतरिक हालात ठीक नहीं थे। मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करके पटेल और हैदराबाद रियासत को ‘मुक्ति’ दिलाने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
17th September 1948 was the day when the forces of the Indian Union gained control over the Hyderabad State and liberated it from the clutches of the tyrannical rule of the Nizams and the inhumane treatment of our people by the Razakars.#HyderabadLiberationDay
1/3 pic.twitter.com/cQ7CCNCLps
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 17, 2019
श्री रेड्डी ने कहा, ‘‘17 सितंबर 1948 वो दिन है जब भारतीय संघ के बलों ने हैदराबाद रियासत पर नियंत्रण हासिल किया था और निज़ाम के अत्याचारी शासन और रज़ाकारों के अपने लोगों के साथ अमानवीय सुलूक से मुक्ति दिलाई थी।’’ उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्र होने के करीब 13 महीने बाद इस दिन हैदराबाद क्षेत्र के लोगों को ‘आज़ादी मिली थी। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हैदराबाद का भारतीय संघ में सफलतापूर्वक विलय सुनिश्चित करने के लिए सरदार पटेल और उनके ऑपरेशन पोलो’ का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने इस तरह एक और कश्मीर जैसी स्थिति बनने से रोक दी।’’
Wishing people of Telangana, Marathwada & Hyderabad-Karnataka on Hyderabad Liberation Day.
This was a momentous day when people decided to uproot the inhuman rule of the Nizam and merged with the Indian Union.
I bow to the martyrs who fought against the atrocities of Razakars.
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक दिन पर मैं सरदार वल्लभभाई पटेल और हैदराबाद रियासत की मुक्ति के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं।’’ रेड्डी ने आठ सितंबर को मांग की थी कि तेलंगाना सरकार 17 सितंबर को हैदराबाद ‘मुक्ति दिवस’ आधिकारिक तौर पर मनाए। भाजपा लंबे अरसे से ऐसी मांग करती आई है। भाजपा अक्सर आरोप लगाती है कि चंद्रशेखर राव की सरकार ‘वोट-बैंक की राजनीति’की वजह से इस मांग को स्वीकार नहीं करती है और राव की TRS के AIMIM से दोस्ताना रिश्ते हैं। तेलंगाना भाजपा 17 सितंबर को हर साल मुक्ति दिवस मनाती है और समूचे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराती है।
It’s a moment of honour to be at the Flag Hoisting on the occasion of #HyderabadLiberationDay at @bjp4Telangana HQ in Hyd. Later paid tributes to all the martyrs who fought for the Liberation of Hyderabad.
Sri @JoshiPralhad ji, @drlaxmanbjp garu & other Sr leaders also attended. pic.twitter.com/a4tWwcaXvh— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 17, 2019
LIVE: PM Shri @narendramodi addresses a public meeting in Kevadia, Gujarat. https://t.co/V2y6TM7Asz
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019