राजधानी दिल्ली में आधी रात तक रामलीला में बजा सकते हैं लाउडस्पीकर: दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दुर्गा पूजा और रामलीला समारोहों के लिए नियमों में ढील देते हुए आधी रात तक लाउडस्पीकर बजाये जाने की अनुमति दी हैं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (लाइसेंसिंग इकाई) को लिखे पत्र में विशेष सचिव (पर्यावरण) अरूण मिश्र ने कहा कि शोर का स्तर आवासीय क्षेत्रों के पास स्वीकृत सीमा के पार नहीं जाना चाहिए।
श्री मिश्र ने पत्र में कहा है कि पर्यावरण एवं वन मंत्री ने जनहित में अनुरोध पर विचार किया है और रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों द्वारा 9 अक्टूबर तक तत्काल प्रभाव से रात 10.00 बजे से 12.00 बजे के बीच लाउडस्पीकरों और ऐसे उपकरणों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।