चेन्नई में बोले प्रधानमंत्री मोदी, एक साथ काम करें एशियाई देशों के सर्वश्रेष्ठ दिमाग
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के सात दिवसीय दौरे से भारत लौटे, हमेशा सक्रिय रहने वाले नेता के रूप में मशहूर श्री मोदी आज कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए चेन्नई पहुंचे। उन्होंने IIT मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह के साथ इसी परिसर में आयोजित सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया। मोदी ने कहा कि मैं इसमें यकीन करता हूं कि तकनीक और व्यापार लोगों को एकजुट करने का काम करते हैं।
My request to the student community… pic.twitter.com/xF3w6P19BM
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2019
एशियाई देशों के सर्वश्रेष्ठ दिमाग एक साथ काम करें और इनोवेटिव समाधान खोजें खास तौर पर ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज को लेकर। भारत का फोकस इस वक्त इनोवेशन के जरिए आम लोगों के जीवन में बेहतर बदलाव लाने की कोशिश पर है। अटल इनोवेशन योजना, स्टार्टअप योजना जैसे कार्यक्रमों के जरिए इसे बढ़ावा दिया जा रहा है।
We are encouraging innovation and incubation because:
We want easy solutions to solve India's problems.
And
We in India want to find solutions for the whole world.
Indian Solutions for Global Application! pic.twitter.com/xrUGqSYiAL
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2019
इससे पहले श्री मोदी का एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका में भी तमिल भाषा की धूम है। हम लोग सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं, लेकिन इसका मतलब प्लास्टिक फ्री इंडिया नहीं है। प्रधानमंत्री नेे कार्यकर्ताओं से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के लिए तैयारी करने की अपील की।
LIVE: PM Modi addresses Convocation ceremony of IIT Madras. #TNWelcomesModi https://t.co/enSCtuPDQd
— BJP (@BJP4India) September 30, 2019
श्री मोदी ने दीक्षांत समारोह के लिए आईआईटियनों और IIT के पूर्व छात्रों से अपने भाषण के लिए विचार साझा करने को कहा था। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि कल मैं आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई में रहूंगा। मैं वहां भारत के कुछ तेज-तर्रार दिमागों के साथ होने की आशा करता हूं। मैं आप सभी को खासकर के आईआईटियनों और IIT के पूर्व छात्रों से मेरे भाषण के लिए आपके विचार साझा करने का आह्वान करता हूं। इसे आप नमो एप के खुले मंच पर शेयर कर सकते हैं।