एयर चीफ मार्शल श्री भदौरिया ने संभाला IAF चीफ का पदभार, हमें जो करना है हम करेंगे और इनसे निपटने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (IAF) एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने सोमवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख के पद का कार्यभार संभाल लिया। वह वायुसेना के 26वें प्रमुख बने हैं। उन्होंने एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का स्थान लिया जो भारतीय वायु सेना में 41 साल सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। एयर चीफ मार्शल भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया और वह कई पदों पर रहे। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र भदौरिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ पुरस्कार भी जीता।
करीब चार दशक की सेवा के दौरान भदौरिया ने जगुआर स्क्वाड्रन और एक प्रमुख वायु सेना स्टेशन का नेतृत्व किया। उन्होंने GPS का इस्तेमाल कर जगुआर विमान से बमबारी करने का तरीका ईजाद किया। यह वर्ष 1999 में ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ में जगुआर विमान की बमबारी में भूमिका से खासतौर से जुड़ा है। भदौरिया को 26 तरह के लड़ाकू और परिवहन विमानों को 4,250 घंटों तक उड़ाने का भी अनुभव है। वह वायु सेना के उन चुनिंदा पायलटों में से एक हैं जिन्होंने राफेल विमान उड़ाया है। जुलाई में भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच गरुड़ अभ्यास के दौरान भदौरिया ने राफेल विमान उड़ाया था।
Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria, laid wreath at National War Memorial, today. He visited the #NWM after taking over as the Chief of Indian Air Force. pic.twitter.com/cW92IS5NxP
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 30, 2019
अगले हफ्ते दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू विमान राफेल भारतीय बेड़े में शामिल हो जाएगा। भदौरिया नेे कहा कि राफेल का शामिल होना देश और वायुसेना के लिए महत्वपूर्ण है। राफेल की तकनीक हमारे लिए गेम चेंजर होगी। मौजूदा हालत की चुनौतियों से निपटने के लिए वायुसेना पुरी तरह तैयार है। हमें जानकारी दी गई कि सरहद पर पाकिस्तान की तरफ क्या चल रहा है।
Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria called on the Raksha Mantri Shri @rajnathsingh after taking over as the 26th Chief of the @IAF_MCC today. pic.twitter.com/vdjSwL2Ih5
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 30, 2019
उसकी हम चर्चा करते हैं। हम पहले भी तैयार थे और अब बालकोट जैसी एयरस्ट्राइक की जरूरत पडऩे पर वायुसेना ज्यादा तैयार है। पाकिस्तान की तरफ से परमाणु हमले की धमकी पर भदौरिया ने कहा कि हमारी अपनी समझ है। हमें जो करना है हम करेंगे। हम सारे खतरों का विश्लेषण करते हैं और इनसे निपटने के लिए तैयार हैं।