​​​​​​​मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोबाईल क्लिनिक वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत केनापारा पर्यटन स्थल पर मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना के तहत साप्ताहिक हाट-बाजारों में जाकर ग्रामीणों का उपचार करने वाले चार मोबाईल क्लिनिक वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिमजाति कल्याण मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री अमरजीत भगत तथा उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद थे।

मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विकास खण्डों के साप्ताहिक हाट-बाजारों में मोबाईल क्लिनिक वैन निर्धारित रूट के अनुसार शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार करेगें। मोबाईल वैन के साथ चिकित्सक, लैब टेक्निशियन सहित पूरी टीम मौजूद रहेंगे जो उपचार के साथ जॉच एवं दवाई भी देगें।

इस अवसर पर विधायक प्रेमनगर एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, संभागायुक्त ईमिल लकड़ा, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते, सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.