अभी नहीं होंगे रिहा पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर फारुक अब्दुल्ला, 3 महीने के लिए और बढ़ी हिरासत अवधि
श्रीनगर। पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में तीन बार सीएम रहे फारुक अब्दुल्ला की हिरासत अवधि शनिवार को तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई और वह उपकारागार में परिवर्तित अपने घर में रहेंगे।
ज्ञात हो कि अब्दुल्ला पांच बार सांसद रहे हैं। केंद्र ने पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटाने और उसके विभाजन की घोषणा की थी और उसी दिन से वह हिरासत में हैं।
नेशनल कांफ्रेस के नेता पर सख्त जन सुरक्षा कानून पहली बार 17 सितंबर को लगाया गया था, जिसके कुछ ही घंटे बाद MDM के नेता वाइको की एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई करने वाला था।
याचिका में वाइको ने आरोप लगाया था कि नेकां नेता को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है। नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष पर पीएसए के ‘सरकारी आदेश’ के तहत मामला दर्ज किया गया है जो किसी व्यक्ति को बगैर सुनवाई के तीन से छह महीने तक जेल में रखने की अनुमति देता है।